enewsmp.com
Home क्राइम एक युवक ने भाजपा नेता पर किया चाक़ू से हमला, गंभीर स्थिती में हॉस्पिटल में कराया भर्ती

एक युवक ने भाजपा नेता पर किया चाक़ू से हमला, गंभीर स्थिती में हॉस्पिटल में कराया भर्ती

जबलपुर[ ईन्यूज़एमपी ]अधारताल न्यू रामनगर की घटना, पुलिस ने मामला किया दर्ज।
भाजपा नेता पर चाकू से हमला, गंभीर स्थिती में हॉस्पिटल में कराया भर्ती
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत न्यू रामनगर में भाजपा नेता पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इसके पहले आरोपी ने भाजपा नेता के पुत्र को भी चाकू मारा और एक युवक को जातिगत तौर पर अपमानित करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- पुलिस ने बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला मंत्री मदन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोपहर 1.45 बजे न्यू रामनगर में एक चाय की दुकान में बैठा था। तभी स्कूटर से जितेन्द्र दुबे नामक युवक आया। वह कहने लगा कि तेरा लड़का आजकल बहुत पहलवान बनने लगा है।
- इसके बाद उसने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट और कमर में दाहिनी तरफ मार दिया। इसके बाद वह स्कूटर लेकर अमखेरा की तरफ भाग गया। वहीं संस्कार कॉलोनी निवासी रवि कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रविवार दोपहर अपने दोस्त धीरेन्द्र पटेल से मिलने न्यू रामनगर गया था।
- यहां पर रमाकांत मिश्रा के घर में घुसकर जितेन्द्र दुबे तोड़फोड़ कर रहा था। आवाज सुनकर वह और धीरेन्द्र पटेल जितेन्द्र दुबे को समझाने पहुंचे। जितेन्द्र दुबे ने उसे जातिगत तौर पर अपमानित करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब धीरेन्द्र ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो जितेन्द्र ने धीरेन्द्र के हाथ में चाकू मार दिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धारा 452, 294, 324, 506 और एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment