enewsmp.com
Home क्राइम कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह....

कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह....

रायसेन(ईन्यूज़एमपी)-मध्य प्रदेश के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री एवं सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह की गाड़ी का ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के बरखेड़ा में एक्सीडेंट हो गया। аअज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जोर थी की हादसे में पूर्व मंत्री की इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गयी है|सरताज सिंह भोपाल से सिवनी मालवा की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ| а हादसे के कारण पूर्व मंत्री ने अपना दौरा निरस्त कर दिया है और उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ ओबेदुल्लागंज थाने में जाकर अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है|

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░