भोपालenewsmp.comमध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना के डीडी नगर है पूरा मामला, पाँच साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बहन-जीजा, मकान मालिक सहित पाँच लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है।जिसमें आरोपी बहन-जीजा गिरफ्तार किया जा चुके है।उल्लेखनीय है की 2017 जनवरी में महिला अपनी 5 साल की बहन को पढ़ाने के बहाने अपने घर लायी थी।जिसका किरायेदार बाबा उर्फ ईश्वर ने उसका बलात्कार किया था।तब बच्ची ने बहन और जीजा को बताया था, लेकिन उन्होंने कार्रवाही की जगह बाबा को बढ़ावा दिया और 2 दूसरे युवको से भी उसका रेप करवाया। बता दे की बच्ची पिछले चार महीने से दुष्कर्म का शिकार हो रही थी। कब हुआ मामले का खुलासा- ये पूरा मामला तब खुला जब किसी एक अनजान नम्बर से बाल कल्याण समिति के पास इसकी शिकायत पहुंची और समिति सदस्यों ने डीडी नगर जाकर पूरा मामला जाना और पुलिस से शिकायत कर दी। समिति की काउंसलिंग में बच्ची ने बताया कि बहन और जीजा उसके साथ दूसरे लोगों के सम्बंध बनवाते थे और इसके बदले उसने उन्हें लोगों से पैसे लेते भी देखा।बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि के लिए पुलिस ने मेडिकल कराया है। जिसमें घटना की पुष्टि हुई है।स्पेशल ज्युविनायल पुलिस यूनिट ने बच्ची को बरामद किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।