भोपाल enewsmp.comहोशंगाबाद जिले के बुदनी और मिडघाट के बीच शुक्रवार शनिवार की रात को ट्रेन की चपेट में आने से аएक बाघ की मौत हो गई है। घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग का अमला मौके पर, सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बुदनी और मिडघाट पर डाउन ट्रेक पर पोल क्रमांक 175/8 के पास रात में बाघ ट्रेन की चपेट में आया था। घायल बाघ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।а