भोपालenewsmp.comकमलानगर थाना क्षेत्र के एकता नगर में तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी,बैक सबार अशोक परिहार नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार बतया जा रहा है,घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक एमपी नगर में एक होटल में काम करता था,घटना आज बुधबार सुबह अशोक परिहार नामक युवक अपनी बाइक क्रमांक एमपी 04 पीए 1117 से एमपी नगर की तरफ आ रहा था, तभी युवक बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक का शव का पी यम कर परिजनों को सौपा, कमलानगर थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाचं में जुटी,