enewsmp.com
Home क्राइम पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात....... पत्नी उठाया ये कदम

पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात....... पत्नी उठाया ये कदम

भोपाल enewsmp.com मध्य प्रदेश के। ग्वालियर जिले की घटना पति जैसे ही हर रोज की तरह काम पर गया, पत्नी ने कमरा का दरबाजा बंद किया और एक दवा खा ली। दवा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ी और जमकर उल्टियां हुईं। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बाद में मालूम हुआ कि उसने जहर खाकर सुसाइड किया है। बताया जाता है कि पत्नी का दूसरों से बात करना पति को पसंद नहीं था,
क्या है मामला...


बलवीर और शिवानी की शादी 11 महीने पहले हुई थी। ग्वालियर में शिवानी और बलवीर बजरंग नगर में रहते थे।
दरअसल बलवीर की ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी आरोप लगाती थी कि दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी।- इसके बाद शिवपुरी में शिवानी से बलवीर की शादी हुई। बताया जाता है कि शिवानी के साथ भी बलवीर की पटरी नहीं बैठ रही थी और उसे परेशान किया जा रहा था।- यही नहीं बलवीर को यह पसंद नहीं था कि शिवानी किसी दूसरे व्यक्ति से बात करे। इसको लेकर वह शिवानी को टोका भी करता था।

जहर खाकर दी जान...
इसी कारण उसने 16 मार्च की सुबह जहर खा लिया और फिर हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
उधर शिवानी की मौत के बाद पति बलवीर फरार हो गया और अब पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है।

Share:

Leave a Comment