सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे जबकि जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र दतिया , राजेन्द्र शुक्ल रीवा व उमाशंकर गुप्ता सीधी में ध्वजारोहण करेंगें । इस हेतु समस्त प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। दतिया में स्वाधीनता दिवस पर जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन भी करेंगे। रीवा में वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होगें। राजस्व मंत्री स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। राजस्व मंत्री श्री गुप्ता प्रात: 09:10 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे तदुपरांत, म.प्र. गान 9:25 बजे होगा। प्रात: 9:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रात: 9:50 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट तदुपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों की विधवाओं का सम्मान किया जायेगा। प्रात: 10.20 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ दी जायेगी तदुपरांत प्रात: 10:55 बजे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा।