रीवा(ईन्यूज़ एमपी): तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। बतादें कि आज लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने रीवा जिले के गुढ़ तहसील के नायब तहसीलदार कार्यालय में छापेमारी कर रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया। इस ट्रैप में तहसील कार्यालय के रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा, जो मूल रूप से भृत्य के पद पर कार्यरत हैं, और ग्राम कोटवार बुद्ध सेन साहू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मामला जमीन नामांतरण का था, जिसमें आवेदक संदीप पांडेय से 35,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त टीम ने पूर्व नियोजित तरीके से कार्रवाई कर रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इस ऑपरेशन का नेतृत्व निरीक्षक जियाउल हक ने किया, जिसमें डीएसपी प्रमेन्द्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। घटना स्थल पर आरोपियों के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की गई। रीवा जिले में लोकायुक्त की इस कड़ी कार्रवाई ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाता है।