enewsmp.com
Home बिज़नेस नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 17 अक्टूबर को 76,713 रुपये हुआ गोल्ड

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 17 अक्टूबर को 76,713 रुपये हुआ गोल्ड

इंदौर (ईन्यूज एमपी) __ सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 17 अक्टूबर को सोने के दाम में तेजी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 1600 रुपये की तेजी आई है।
17 अक्टूबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 713 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 16 अक्टूबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 160 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 90 हजार 568 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 16 अक्टूबर से 944 रुपये की कमी आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 16 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 76553 रुपये थी। 17 अक्टूबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 76713 रुपये हो गई है। 16 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 91512 रुपये थी। 17 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90568 रुपये हो गई है।
17 अक्टूबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 76406 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 70269 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 57535 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 44877 रुपये हो गई है।

Share:

Leave a Comment