enewsmp.com
Home स्वास्थ्य बड़ी खबर: MP में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नया वैरिएंट JN-1 बना चिंता का कारण..

बड़ी खबर: MP में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नया वैरिएंट JN-1 बना चिंता का कारण..

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। नए वैरिएंट JN-1 के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है।राज्य में अब तक कुल 6 एक्टिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 5 इंदौर और 1 उज्जैन से रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि, इस स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है और सरकार पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। भोपाल एम्स में RTPCR टेस्टिंग जारी है और अन्य सरकारी अस्पतालों में भी जांच सुविधाओं को जल्द ही सक्रिय किया जा रहा है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने और ट्रैकिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं, अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार तैयार रहने के निर्देश भी भेजे गए हैं।

JN-1 वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण अधिकांश मामलों में माइल्ड होते हैं। हालांकि, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह वैरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर नई गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है।

सरकार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए RTPCR टेस्टिंग, कोविड प्रोटोकॉल और अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे लक्षण दिखने पर लापरवाही न बरतें और तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियों को अपनाने की सलाह दी गई है।

Share:

Leave a Comment