enewsmp.com
Home करियर MP से बड़ी खुशखबरी: प्राथमिक शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी, 13089 पदों पर होगी नियुक्ति

MP से बड़ी खुशखबरी: प्राथमिक शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी, 13089 पदों पर होगी नियुक्ति

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतज़ार के बाद मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 13,089 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

ये है आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक चलेगी।
भर्ती परीक्षा 31 अगस्त तक आयोजित की जा सकती है।

यह नियुक्तियां स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के प्राथमिक स्कूलों में की जाएंगी। ESB भोपाल ने आज इसकी अधिसूचना भी आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी है।

इस घोषणा के बाद राज्य के शिक्षा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिससे न केवल बेरोजगारों को रोज़गार मिलेगा, बल्कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को भी दूर किया जा सकेगा।

इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment