enewsmp.com
Home खेल हरियाणा ने mp को रणजी मैच में दी पटखनी, MP के रजत पाटीदार का शतक भी नहीं आया काम

हरियाणा ने mp को रणजी मैच में दी पटखनी, MP के रजत पाटीदार का शतक भी नहीं आया काम

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-- होलकर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान मध्य प्रदेश को हरियाणा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए, जबकि मध्य प्रदेश खाली हाथ रह गया।हरियाणा की टीम ने तीन मैचों में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि मध्य प्रदेश केवल दो अंकों के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर है। मेजबान टीम की पहली पारी 308 रनों पर समाप्त हुई, जबकि हरियाणा ने 440 रन बनाए थे।पहली पारी में पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने चार विकेट पर 308 रन बनाकर पारी घोषित की। हरियाणा के सामने 177 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वे केवल 115 रनों तक ही पहुंच सके और तीन विकेट खो दिए।हरियाणा के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए और 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामकता दिखाई। सागर सोलंकी और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की भागीदारी की। रजत ने 102 गेंदों पर 159 रन बनाते हुए 13 चौके और सात छक्के लगाए।

हरियाणा ने मुकाबले में जीत हासिल कर अपने अंक तालिका में स्थिति को मजबूत किया, जबकि मध्य प्रदेश को निराशा का सामना करना पड़ा।

Share:

Leave a Comment