enewsmp.com
Home खेल भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी) __ भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को चौथे दिन का खेल जारी है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट हुई। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 49 ओवर में 231/3 का स्‍कोर बनाया था। चौथे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं।  
भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज का गिरा। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया है
भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया है। अश्विन 15 रन बनाकर LBW आउट हुए। भारत ने अभी तक 102 रन की बढ़त हासिल की हुई है। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं। 
भारत ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। रविंद्र जडेजा मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आर अश्विन और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं। 
चाय से पहले भारतीय टीम को छठा झटका लगा। केएल राहुल ने 16 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके भी लगाए।
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है। सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 18 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। उनके और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई।

Share:

Leave a Comment