भिंड(ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शनिवार रात राजनीति और प्रशासन का टकराव चरम पर पहुंच गया। बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने भिड़ गए। हालत यहां तक बिगड़े कि विधायक कलेक्टर को मारने तक आगे बढ़ गए और हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद गार्ड ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला। विधायक की इस दादागिरी से कलेक्टर भी भड़क उठे। उन्होंने हाथ लहराते हुए साफ कहा – “मैं इस इलाके में रेत चोरी नहीं होने दूंगा।” इस पर आग बबूला हुए विधायक ने सरेआम कलेक्टर पर ही आरोप जड़ दिया – “सबसे बड़ा चोर तू है, वसूली खुद करवा रहा है।” पूरा घटनाक्रम कलेक्टर बंगले के बाहर का है। गेट पर विधायक और उनके समर्थक कलेक्टर को गालियां देते नजर आए। बहस इतनी बढ़ी कि विधायक बंगले के अंदर तक घुस आए और कलेक्टर को बाहर बुलाने लगे। इस दौरान भी दोनों में जमकर झड़प हुई। विवाद की असली वजह खाद की किल्लत बताई जा रही है, लेकिन बातचीत में रेत चोरी का मुद्दा छा गया। विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों ने “कलेक्टर चोर है” के नारे भी लगाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।