enewsmp.com
Home देश-दुनिया गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत,जुलाई के पहले दिन ही58 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर...

गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत,जुलाई के पहले दिन ही58 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर...

नई दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी): जुलाई महीने की पहली तारीख आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। खासतौर पर होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 58 रुपये तक की कटौती की है। यह कटौती 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो गई है।

देश की चारों प्रमुख मेट्रो सिटी सहित अन्य शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1665 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 1723.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में कीमत 1826 से घटकर 1769 रुपये, मुंबई में 1674.50 से घटकर 1616.50 रुपये और चेन्नई में 1881 रुपये से घटकर 1823.50 रुपये हो गई है।

बता दें कि जून 2025 में भी कंपनियों ने इसी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये तक की कटौती की थी। यानी दो महीने के भीतर कुल 82 रुपये की राहत दी गई है।
कमर्शियल सिलेंडर में की गई यह कटौती होटल, ढाबा, कैटरिंग यूनिट्स और व्यवसायिक गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। एलपीजी का उपयोग करने वाले कारोबारियों का खर्च कुछ हद तक कम होगा, जिसका अप्रत्यक्ष लाभ आम उपभोक्ताओं तक भी पहुंच सकता है।
हालांकि, घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह सिलेंडर अब भी 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में बिक रहा है। ये दरें 8 अप्रैल 2025 से यथावत बनी हुई हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट की समीक्षा करती हैं। इस समीक्षा में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और घरेलू सप्लाई चेन लागत जैसे कई फैक्टर शामिल होते हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी वैश्विक स्तर पर क्रूड के दाम स्थिर बने हुए हैं और भारत में मांग और आपूर्ति की स्थिति नियंत्रण में है, जिसके कारण लगातार दूसरी बार सिलेंडर के रेट घटाए गए हैं।
हालांकि घरेलू उपभोक्ता अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार या तेल कंपनियां आमजन के लिए भी सिलेंडर के रेट घटाएं। क्योंकि घरेलू रसोई पर महंगाई का असर साफ दिख रहा है।

जनता को अब अगली समीक्षा यानी 1 अगस्त 2025 का इंतजार है कि शायद तब घरेलू गैस उपभोक्ताओं को भी कुछ राहत मिल सके।

Share:

Leave a Comment