enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: स्टे आदेश की तामीली करने पहुँची पुलिस पर हमला, महिला ने चप्पल से दौड़ाया, वीडीओ वायरल

बड़ी खबर: स्टे आदेश की तामीली करने पहुँची पुलिस पर हमला, महिला ने चप्पल से दौड़ाया, वीडीओ वायरल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के मझौली क्षेत्र में विवादित भवन निर्माण को रोकने पहुँची पुलिस टीम पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। स्टे आदेश की तामीली करने पहुँचे पुलिसकर्मियों के साथ न सिर्फ झड़प हुई बल्कि एक महिला ने पुलिस पर हमला करते हुए अभद्रता कर दी। महिला ने अपनी सीमाओं को लांघते हुए खुद की चप्पल उतार कर पुलिस कर्मी पर हमलावर हो गई। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बतादें कि तहसीलदार मझौली द्वारा राजीव लोचन त्रिपाठी, कोटहा टोला के विवादित निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था। आदेश की तामीली के लिए मझौली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामनरेश कोल और आरक्षक आशुतोष मिश्र मौके पर पहुँचे।

जैसे ही पुलिस ने कार्य को रोकने की कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद एक महिला भड़क गई और पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। महिला के परिजनों ने मौके पर पुलिस का वीडियो बनाना शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो महिला ने और भी आक्रामक रवैया अपनाया और जमकर अभद्रता की।

सोशल मीडिया पर बवाल:
घटना का बीडीओ सोशल मीडिया में वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी और महिला के बीच हुई झड़प साफ नजर आ रही है।

यह घटना न केवल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि प्रशासनिक आदेशों की तामीली के दौरान कानून-व्यवस्था किस तरह से चुनौती झेल रही है।

यह खबर अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशासनिक अमले के लिए यह एक गंभीर चुनौती है कि आखिर कानून की रक्षा करने वालों को ही मौके पर इस तरह की स्थिति का सामना क्यों करना पड़ रहा है।

Share:

Leave a Comment