enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई: नायब तहसीलदार दफ्तर में 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

बड़ी खबर: लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई: नायब तहसीलदार दफ्तर में 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा(ईन्यूज़ एमपी): रीवा लोकायुक्त टीम ने सोमवार को बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने रायपुर कर्चुलियान तहसील के नायब तहसीलदार देवेंद्र साकेत बाबू को ₹2,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

आवेदक चंद्रकांत पांडेय (48), निवासी सिरखिरी ने शिकायत की थी कि नायब तहसीलदार उसकी जमीन के नक्शे में तरमीम के आदेश के बदले ₹2000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत सत्यापित करने के बाद लोकायुक्त संभाग रीवा ने जाल बिछाया और 1 सितंबर को तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान के कक्ष में कार्रवाई कर दी।

लोकायुक्त टीम के अनुसार आरोपी नायब तहसीलदार को स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में रिश्वत लेते ही दबोचा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कार्रवाई का नेतृत्व:
ट्रैप प्रभारी: प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक
निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया व टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कार्रवाई की।

Share:

Leave a Comment