enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश CM का वादा: खेल, सड़क और पानी — हर मोर्चे पर एमपी को मिलेगा नया रूप

CM का वादा: खेल, सड़क और पानी — हर मोर्चे पर एमपी को मिलेगा नया रूप

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगातों का ऐलान किया। बैठक में सीएम ने पीएम मोदी की मन की बात में मध्यप्रदेश की सराहना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी अब ब्राजील के खिलाड़ियों की तरह उभर रहे हैं। शहडोल के एक गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों को ब्राजील भेजने की तैयारी हो रही है।

जल योजना पर ऐतिहासिक फैसला:
सीएम ने बताया कि पीएम मोदी का सपना हर घर तक साफ जल पहुँचाने का है। इसी को ध्यान में रखते हुए 80 हजार करोड़ की समूह नल-जल योजना को मंजूरी दी गई है।

बड़े सड़क और पुल प्रोजेक्ट को हरी झंडी:
उज्जैन हरिफाटक ब्रिज: 371 करोड़ की लागत से टू-लेन ब्रिज को फोर-लेन में बदला जाएगा। सिंहस्थ से पहले काम पूरा होगा।
इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड: 48 किमी लंबा प्रोजेक्ट, सर्विस लेन, फ्लाईओवर, अंडरपास और जंक्शन सहित। 17 महीने में पूरा करने का लक्ष्य। लागत 2000 करोड़ से ज्यादा।
नर्मदापुरम-टिमरनी रोड: 72 किमी की सड़क एनयूटी मॉडल पर बनेगी, प्रस्ताव को मंजूरी।

पीएम मित्र पार्क धार का रोड शो:
3 सितंबर को धार में पीएम मित्र पार्क का रोड शो होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे।

प्रशासनिक उपलब्धि:
सीएम ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल एक साल और बढ़ा है, जिससे विकास योजनाओं की रफ्तार और तेज होगी।

कुल मिलाकर, सीएम की इस घोषणा ने प्रदेशवासियों को एक साथ सड़क, पानी और खेल के क्षेत्र में बड़े तोहफे दिए हैं।

Share:

Leave a Comment