सीधी- मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी ‘‘मॉं तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा सैनिकों की दिनचर्या से अवगत कराना है। साथ ही उन्हें प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक महत्व के स्थानों से परिचित कराने हेतु अनुभव यात्रा कराई जाएगी। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) का चयन अनुभव यात्रा हेतु किया जाएगा। आवेदक की आयु 15 से 25 वर्ष (31 दिसंबर 2026 तक) के बीच होना चाहिए। आवेदन के लिए एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, मेधावी छात्र या स्काउट में से किसी एक विधा का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इच्छुक युवा 6 सितंबर 2025 तक कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी (कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैंपस, सीधी) में कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं संबंधित विधा के प्रमाणपत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर संबंधित ब्लॉक समन्वयक अथवा प्रशिक्षकों से संपर्क किया जा सकता है: सीधी: मानिन्द शेर अली खान (9111925022), जयबीर सिंह (9165887178), भूमेश ठाकरे (9755277881) कुसमी: कृष्णानन्द मिश्रा (9425424495) सिहावल: अमित कुमार द्विवेदी (8305629309) मझौली: सरोज पटेल (9993272893) रामपुर नैकिन: ललिता साकेत (6266826259) पूर्व में चयनित अथवा अनुभव यात्रा पर जा चुके युवा आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीधी) ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।