सीधी। मझिगवां-बघवार स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष केडी सिंह और युवा नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व आसपास के गांवों के रहवासी अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय से मिले और 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा सीएसआर फंड की लीपा-पोती की जा रही है। जमीन अधिग्रहण के बदले रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ, वहीं प्लांट में कचरे के उपयोग से वायु प्रदूषण फैल रहा है। कंपनी के स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर और मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। स्थानीय बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा और रोजगार व परिवहन में भी बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण से खेती की भूमि की उर्वरता घट रही है, ब्लास्टिंग से लोगों की सुरक्षा खतरे में है और अधिग्रहित वनभूमि की भरपाई दूरस्थ क्षेत्रों में की जा रही है। साथ ही सीएसआर और खनिज निधि का भी सही उपयोग नहीं हो रहा। ग्रामीणों और कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ वृहद आंदोलन किया जाएगा।