enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सीधी:अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सीधी:अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सीधी। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, वहीं आरोपी के दो साथियों को भी पकड़कर थाने लाया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक **अरविंद श्रीवास्तव और डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक **कन्हैया सिंह बघेल** के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

ऐसे हुई कार्यवाही

थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम **जोगीपुर बाबा ढाबा** के पास तीन युवक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर खड़े हैं, जिनके पास पिस्टल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर एक युवक की कमर से **काले बट और सिल्वर बॉडी की पिस्टल** बरामद हुई। मैगजीन चेक करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस भी मिला। आरोपी की पहचान गौरव रजक उर्फ सचिन पिता हरीशचन्द्र रजक उम्र 22 वर्ष निवासी सोनौरा, जिला रीवा के रूप में हुई।

उसके साथ पकड़े गए दो अन्य युवकों के नाम प्रसून तिवारी पिता धनेश्वर तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी अनन्तपुर, रीवा और अनुभव मिश्रा पिता धर्मेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी अनन्तपुर, रीवा बताए गए हैं। प्रसून तिवारी के कब्जे से लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (MP-17-MG-2531) भी जब्त की गई।

### कानूनी कार्यवाही

पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया और उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस टीम का योगदान

इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह, आरक्षक आनंद शर्मा, तिलकराज सिंह एवं चालक आरक्षक सुभाष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा कि सीधी पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

--

Share:

Leave a Comment