enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टरों को सख्त निर्देश – किसानों को समय पर खाद मिले, किसी को परेशानी न हो

कलेक्टरों को सख्त निर्देश – किसानों को समय पर खाद मिले, किसी को परेशानी न हो

कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खाद वितरण और रोजगार मेले की समीक्षा

कलेक्टरों को सख्त निर्देश – किसानों को समय पर खाद मिले, किसी को परेशानी न हो

सीधी, 03 सितम्बर 2025।
रीवा संभाग के कमिश्नर **बी.एस. जामोद** ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में खाद वितरण की स्थिति और आगामी रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना किसी कठिनाई के खाद उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि –

* खाद की उपलब्धता, वितरण और सात दिनों में आने वाली रैक की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
* जनप्रतिनिधियों और किसान संगठनों को वस्तुस्थिति से लगातार अवगत कराया जाए।
* सहकारी समितियों और डबल लॉक सेंटर से सुबह 7 बजे से वितरण सुनिश्चित हो।
* जहाँ बड़ी संख्या में किसान आते हैं वहाँ पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाए रखी जाए।
* अधिक दाम पर खाद बेचने वालों या वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

### रोजगार मेले की तैयारी

कमिश्नर जामोद ने बताया कि अक्टूबर के अंत में रीवा में **रोजगार और स्वरोजगार मेला** आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। इसके लिए सभी जिले लक्ष्यानुसार लाभार्थियों की सूची तैयार करें और बैंकों में प्रकरण समय पर दर्ज कराकर स्वीकृति सुनिश्चित करें।

### त्यौहारों और आपदा प्रबंधन पर निर्देश

उन्होंने ईद-मिलादउन-नबी, गणेश विसर्जन, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर्व के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से मैहर (नवरात्रि) और चित्रकूट (दीपावली) में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त इंतज़ाम करने को कहा।
साथ ही, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों के कोदो-कुटकी उत्पादक किसानों के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु **22 सितम्बर से पंजीयन** कराने और बाढ़/आपदा राहत राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

### सीधी से प्रस्तुति

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में **कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी** ने सीधी जिले में खाद वितरण और रोजगार मेले की तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत **अंशुमन राज**, अपर कलेक्टर **बी.पी. पांडेय**, उपखंड अधिकारी **गोपद बनास राकेश शुक्ला**, **सिहावल प्रिया पाठक**, **मझौली आर.पी. त्रिपाठी**, **चुरहट शैलेश द्विवेदी**, उपसंचालक कृषि **राजेश सिंह चौहान** सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment