सीधी(ईन्यूज़ एमपी): समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित भूगोल विषय के प्रशिक्षण में भूगोल में उपयोग होने वाली नई तकनीक के प्रयोग से मानचित्र के निर्माण एवं डिजिटल डाटा का आईसीटी के माध्यम से शिक्षण में उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। भूगोल एवं गणित विषय में छात्रों में अधिक रुचि जागृत करने एवं कठिन बिंदुओं को सरल तरीके से समझाने पर जानकारी दी गई। पूर्व में 3 दिवस का प्रशिक्षण जुलाई माह में हुआ था, शेष दो दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण 16 एवं 17 नवंबर को जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा ने सभी शिक्षकों को बताया कि आप बच्चों के बीच जाकर उन्हें नई तकनीक की जानकारी दें जिससे अच्छा परिणाम आ सके। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री एस एन त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के बीच आप अपनी विषय वस्तु पर पकड़ बनाकर कक्षा में जाएं। एडीपीसी प्रवीण शुक्ल ने शिक्षकों को प्रशिक्षण का महत्व बताया। एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्रा ने सभी शिक्षकों को अपने विषय के छात्रों के अतिरिक्त भी भूगोल एवं गणित विषय की सामान्य जानकारियां अन्य विषय के छात्रों को देने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त भूगोल विषय के मास्टर ट्रेनर श्री हरि ओम शुक्ला, श्री शिव प्रसाद जायसवाल, श्री पद्माकर मिश्र, श्री रामरेखा वैश्य एवं गणित विषय के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेंद्र पांडेय, श्री गुलाब सिंह एवं श्री राजेंद्र तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भूगोल विषय में सिंगरौली जिले के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया।