सीधी(ईन्यूज़ एमपी): कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह.वि.स. ने जानकारी देकर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार योजना अन्तर्गत म.प्र. अनुसूचित जाति राज्य सहकारी वित्त एवं विकास निगम भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना का संचालन किया जा रहा है। अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय किये जाने हेतु विशेष परियोजना का संचालन किये जाने हेतु सीधी जिले को लक्ष्य प्रदाय किया गया है, जिसमें अधिकतम लागत 02 करोड़ अनुदान के रूप में जारी किये जाने का प्रवधान है। भूमि - परियोजना हेतु भूमि की उपलब्धता राजस्व विभाग अन्तर्गत प्रचलित, नजूल निर्वतन नियम एवं इस सम्बध में विभिन्न विभागों की नीति मे किये गये प्रावधानों के अधीन होगी। परियोजना शासन के शत-प्रतिशत अनुदान पर आधारित होने के कारण अन्तिम स्वामित्व शासन का होगा, जिसका उपयोग विभाग द्वारा वित्त विभाग से परामर्श उपरांत बनाए गये प्रावधानों के अनुसार होगा। वित्तीय प्रवाह- लाईन विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के अंतिम रूप से चयन उपरांत परियोजना लागत की राशि शत-प्रतिशत अनुदान के रूप मे परियोजना के बचत खाते में सीधे हस्तांतरित किया जावेगा। वार्षिक लक्ष्य निर्धारण - योजनान्तर्गत प्रावधानित बजट अनुसार वार्षिक भौतिक/वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किये जायेगा। परियोजना अन्तर्गत पूंजीगत लागत एवं कार्यशील पूंजी का योग परियोजना लागत होगा। परियोजना में उपयोग किये गये जाने वाले प्लांट एवं मशीनरी/उपकरण का मूल्य पूंजीगत लागत होगा। भूमि का मूल्य परियोजना मे शामिल नहीं होगा तथा भवन मे निवेश, मशीनरी/उपकरण लागत के 100 प्रतिशत से अधिक नहीं न हो। परियोजनान्तर्गत लिये जाने वाले गतिविधि उद्योग (विनिर्माण) एवं सेवा क्षेत्र से सम्बधित कृषि आधारित परियोजनाए-एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फीड, पॉल्ट्री फीड, फीश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, बेजीटेबिल डीहाईडेसन, टिश्यू कल्चर, मसाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग/शार्टिग, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प कला से जुड़े परियोजनाए आदि अनुसूचित जाति के हितग्राही समूह को ध्यान में रखते हुये तैयार की जा सकती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना के प्रस्ताव तैयार किये जाने हेतु अनु.जाति के समुदाय/समूह एवं लाईन विभागों के माध्यम से परियोजना प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सीधी जिला सीधी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी स.वि.स. सीधी से प्राप्त की जा सकती है।