शहडोल (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य के शांत जंगलों से अब उठने लगी है गांजे की गंध! जी हां जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गिरूई खुर्द गांव में रिटायर्ड DFO के खेत से 3 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद हुआ है — और वो भी 121 बोरियों में पैक होकर पूरी शान से पड़ा था! पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी का झोंका चल रहा है, लेकिन सवालों की महक अब भी हवा में तैर रही है — "जंगल बचाने वाले के खेत में नशे की खेती?" 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। मामले की गंभीरता ये है कि सारा माल 'लावारिस' हालत में बरामद हुआ, लेकिन खेत और गांजा दोनों के मालिकाना हक को लेकर चुप्पी है गहरी! अब लोग पूछ रहे हैं – “क्या ये गांजा भी प्राकृतिक वनस्पति समझकर उगा था?” “या रिटायरमेंट के बाद DFO साहब ने हरियाली का नया मतलब खोज लिया?” पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मगर सवाल ये है कि इतने भारी माल की 'बिन-बुलाए' मौजूदगी क्या वाकई अनजाने में हुई है? या मामला कुछ ज्यादा ही “हराभरा” है?