enewsmp.com
Home देश-दुनिया एयरस्ट्राइक के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, जल्द होगी उच्चस्तरीय बैठक

एयरस्ट्राइक के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, जल्द होगी उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी): पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी देश बौखलाहट में आ गया है। बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों की ओर हवाई हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए जम्मू क्षेत्र में तीन ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया।

वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। तीनों सेनाओं के प्रमुख (थल, वायु और नौसेना) रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ ही देर में इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) और DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) की भी मौजूदगी संभावित है। इस बैठक में पाकिस्तान की ताजा हरकतों पर रणनीतिक जवाबी कदमों पर चर्चा होगी।

Share:

Leave a Comment