enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: तहसील का रिश्वतबाज बाबू रंगेहाथ धराया – लोकायुक्त ने किया लाइव ट्रैप..

बड़ी खबर: तहसील का रिश्वतबाज बाबू रंगेहाथ धराया – लोकायुक्त ने किया लाइव ट्रैप..

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी): शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील परिसर में लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार को एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड-3 योगेंद्र द्विवेदी को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ ट्रैप कर लिया।
पूरा मामला आवेदक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, निवासी ग्राम पटेरिया टोला की शिकायत से शुरू हुआ, जिसने 19 मार्च 2025 को अपनी पुश्तैनी जमीन पर लगे महुआ और यूकेलिप्टस के पेड़ खसरे में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन तहसील के सहायक वर्ग 3 योगेंद्र द्विवेदी ने 4500 रुपये की घूस की मांग कर दी।

आवेदक ने लोकायुक्त रीवा के एसपी योगेश्वर शर्मा को की शिकायत, जिसके बाद टीम ने पहले पूरा सत्यापन कराया और फिर जैसे ही रिश्वत की रकम घटकर 3000 पर पहुंची – 23 मई को आरोपी को जयसिंहनगर तहसील परिसर में ही घेरकर धरदबोचा गया।

पूरा घटनाक्रम लोकायुक्त टीम की निगरानी में रिकॉर्ड हुआ। ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे थे निरीक्षक श्री संदीप सिंह भदौरिया।

Share:

Leave a Comment