भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश बीजेपी में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है! अगले महीने पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी हो चुकी है, और इसके संकेत संघ की आगामी प्रतिनिधि सभा में मिल सकते हैं। 21 से 23 मार्च के बीच बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यह महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश बीजेपी और संघ के दिग्गज नेता शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के भविष्य को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी में बदलाव की सुगबुगाहट काफी तेज़ हो चुकी है और इस बार संघ की राय के आधार पर बड़े स्तर पर फेरबदल संभव है। राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी में परिस्थितियाँ तेजी से बदल रही हैं। अब तय हो चुका है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश बीजेपी पर भी पड़ने वाला है, जहां कई बड़े चेहरे पद की दौड़ में हैं। संघ की इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज़ हो चुका है, और सभी की नजरें इस अहम बैठक पर टिकी हुई हैं। क्या प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री बदलने जा रहे हैं? क्या बीजेपी के अंदरूनी समीकरण पूरी तरह बदलने वाले हैं? जवाब जल्द ही सामने आ सकता है!