enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में विकास की नई दिशा: कलेक्टर ने दिए सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी

जिले में विकास की नई दिशा: कलेक्टर ने दिए सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। अब सेक्टर अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे, और 31 दिसंबर 2024 तक अधिक से अधिक फील्ड भ्रमण करेंगे। लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का 100% लाभ प्राप्त कर सकें।

राजस्व महा-अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। तहसीलदारों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले की 134 जनजातीय ग्रामों में 18 विभागों की 25 सेवाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता और प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। सभी विभागों को अपनी सफलता की कहानियां जिला जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

19 नवंबर से 10 दिसंबर तक "हमारा शौचालय, हमारा सम्मान" अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी शौचालयों की विशेष साफ-सफाई और अक्रियाशील शौचालयों को पुनः क्रियाशील बनाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Share:

Leave a Comment