enewsmp.com
Home सीधी दर्पण त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त


सीधी(ईन्यूज़ एमपी): त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के ज्ञाप दिनांक 07.11.2024 द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत निर्वा.) द्वारा आदेश जारी कर उक्त निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद पंचायतों के लिये रिटर्निंग आफिसर नियुक्ति किया गया है।

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीधी सम्मिलित पंचायत चिलरीकला, गाड़ा बबन सिंह एवं धनखोरी के लिए जान्हवी शुक्ला प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास को रिटर्निंग आफिसर, निवेदिता त्रिपाठी नायब तहसीलदार गोपद बनास को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिहावल सम्मिलित पंचायत तरका, भरूही, मौहार, मुर्दाडीह एवं घोपारी के लिए साक्षी गौतम प्रभारी तहसीलदार सिहावल को रिटर्निंग आफिसर एवं दिनेश तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार सिहावल को सहायक रिटर्निंग आफिसर, मझौली सम्मिलित पंचायत जोड़ौरी एवं सेधवा के लिए दशरथ सिंह प्रभारी तहसीलदार मझौली को रिटर्निंग आफिसार एवं बाल्मीक साकेत नायब तहसीलदार मझौली को सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा रामपुर नैकिन सम्मिलित पंचायतें पड़खुरी 587 एवं कपुरी कोठार के लिए नितिन कुमार झोड़ तहसीलदार रामपुरनैकिन को रिटर्निंग आफिसर एवं जयप्रकाश पाण्डेय प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

उन्होने निर्देशित किया है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम एवं निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग आफिसर पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

Share:

Leave a Comment