enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हिंदुत्व को लेकर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान , हिंदुओं को जगाने अब वह खुद करेंगें पदयात्रा...

हिंदुत्व को लेकर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान , हिंदुओं को जगाने अब वह खुद करेंगें पदयात्रा...

छतरपुर ( ईन्यूज एमपी) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोने के लिये हिंदू सनातन एकता यात्रा 21नवम्बर से शुरू होगी , बाबा बागेश्वर 165 किलोमीटर पैदल चलकर ओरछा रामराजा सरकार के मंदिर मे इस यात्रा का समापन करेगे ।

बतादें। कि यात्रा मे बाबा ने संकल्प लिया है कि जब तक हिंदू जातपात नही छोड़ेंगे एकता के सूत्र मे नही बधेगे तब तक वह खाडाऊं पैरो मे नही पहनेगे ,बाबा ने यह भी निश्चय किया है कि जब तक पैदल यात्रा होगी तब भी नंगे पाव वह यात्रा करेंगें और फूलमाला भी नही पहनेगें इस आशय की जानकारी बाबा बागेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है , इतना ही नही यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकते हैं चाहे वह मुसलमान हो या फिर ईसाई ,बाबा का बयान क्योंकि इस देश मे रहने वाले सभी धमोँ के लोग पहले हिंदू ही थे बाद मे वह कन्वर्ट हो गये ,वह किसी भी धर्म के लोगो को यात्रा के लिये पीले चावल नही देगे ,क्योंकि उनका जो संकल्प है वह बहुत बडा है जब तक वह हिंदूओं को जगा नही देगे तब तक यात्रा करते रहेगे ,क्योंकि यदि एक नही हुये तो बाग्लादेश जैसा हिंदूओं का आगे हाल होगा ।

Share:

Leave a Comment