enewsmp.com
Home सियासत जिसने कांग्रेस को शून्य में पहुंचाया उसी का मुरीद हुआ विपक्ष? कुर्सी छोड़ लिखी मिशन 29 की स्क्रिप्ट...

जिसने कांग्रेस को शून्य में पहुंचाया उसी का मुरीद हुआ विपक्ष? कुर्सी छोड़ लिखी मिशन 29 की स्क्रिप्ट...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव हुए। बीजेपी को बंपर जनादेश मिला। विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ की तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के नए सीएम की घोषणा करेंगे। मोहन यादव का राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। इस तरह शिवराज सिंह चौहान ने करीब 17 साल तक सीएम रहने के बाद कुर्सी खाली कर दी। सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया पर शिवराज सिंह चौहान खामोशी से अपने काम में जुटे रहे। हर बार शिवराज सिंह चौहान ने एक ही जवाब दिया मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो काम मिलेगा उसे पूरी ईमानदारी से करूंगा।
ठीक 6 महीने बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान चर्चा में हैं। विदिशा लोकसभा सीट से रेकॉर्ड मतों से चुनाव जीते शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने की अटकलें हैं। विपक्ष के नेता भी शिवराज की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान अब भी खमोश हैं और विदिशा की जीत को जनता की जीत बता रहे हैं।

मिशन 29 का दिया था नारा
विधानसभा चुनाव 2023 की जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी के गले में एमपी से 29 कमल की मालाएं पहनाना है। एक तरफ संगठन नए सीएम को लेकर बैठकें कर रहा था वहीं, दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान खामोशी से अपने मिशन में जुटे थे। शिवराज हर बार खामोश थे। सीएम पद से हटने के बाद पार्टी ने उन्हें दक्षिण के राज्यों में भेजा तो शिवराज वहां एक्टिव हो गए।

टिकट वितरण में शिवराज का रहा अहम योगदान
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में टिकट वितरण में शिवराज सिंह चौहान का अहम रोल रहा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी शिवराज की पसंद के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा। विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार होने के बाद भी शिवराज दूसरी सीटों पर आक्रामक अंदाज में बीजेपी के लिए प्रचार करते रहे। प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर शिवराज सिंह चौहान के पसंद के उम्मीदवार को मौका दिया गया।

विपक्ष भी कर रहा है तारीफ
शिवराज सिंह चौहान जब तक मध्य प्रदेश की सत्ता में काबिज थे तब तक कांग्रेस उनपर जमकर हमला करती थी। अब कांग्रेस के कई नेताओं ने शिवराज को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सीनियर नेता विवेक तन्खा ने यहां तक कहा कि कांग्रेस को एमपी में विधानसभा में 66 और लोकसभा में शून्य करने का मुख्य किरदार हैं। वहीं, पूर्व विधायक संजय यादव ने भी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है।

पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं जाते शिवराज
सत्ता से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान के कई बयान सामने आए जिसके बाद कहा जाने लगा की शिवराज सिंह चौहान पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे हैं। हालांकि शिवराज सिंह चौहान कभी भी पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं जाते हैं। पार्टी के एक आदेश पर वह राघौगढ़ विधानसभा सीट से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने पहुंच गए थे।

एमपी में शिवराज की छवि मामा वाली
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का मामा कहकर संबोधित किया जाता है। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी योजनाओं की शुरुआत की थी। जिस कारण से प्रदेश में उन्हें भैया और मामा के नाम से संबोधित किया जाता है। यहां तक की भोपाल स्थिति शिवराज सिंह के घर का नाम भी मामा का घर है।

Share:

Leave a Comment