उमरिया(ईन्यूज एमपी): विंध्यरीजन के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनो हुई 10 हाथियों की मौत का मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है , IVRI( इंडियन वेटरनिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट) की रिपोर्ट के अनुसार कोदो खाने से हाथियों की मौत हुई थी । कोदो में सिप्लाजोनिक एसिड की मानकों के अनुसार जांच की गई है फिलहाल कोदौ में कोटुआ नामक विशाक्त पदार्थ होना पाये जाने की चर्चा आम है । बतादूं जांच में साईक्लोपियाजेनिक एसिड का पीपीबी लेवल 100 से ज्यादा मिला है विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार कोदौ में कोदुआ नाम का विषाक्त पदार्थ होता है जिसके सेवन से प्रथम दृष्टिया हाथियों के मौत की वजह मानी जा रही है । हांथियों की हुई मौत का कारण जानने के लिए सैंपल को बरेली के अलावा मध्यप्रदेश के जबलपुर और सागर भी भेजा गया था ।