enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- घर बैठे मिलेगा जरूरत का सामान,देखें आपके मुहल्ले में है कौन सी दुकान....

सीधी- घर बैठे मिलेगा जरूरत का सामान,देखें आपके मुहल्ले में है कौन सी दुकान....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में लागू टोटल लॉक डाउन के आदेश में संशोधन करते हुए कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा समस्त जिले में आगामी 14 अप्रैल तक के लिए सभी फल, सब्जी व किराना दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके बाद लोगों को असुविधा से बचाने हेतु नपा क्षेत्र में होम डिलेवरी कि शुरुआत कि गई है।

गौरतलब है कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा पूर्व में जिले के समस्त फल, सब्जी व किराना दुकानों को एक-एक दिन के अंतराल के बाद खोलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कतिपय कारणों के चलते आज दिनांक को समस्त फल सब्जी व किराना दुकानों के संचालन पर आगामी 14 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है, साथ ही लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं कि पूर्ति का माध्यम चुना गया है, इसके लिए कलेक्टर द्वारा नपा क्षेत्र की करीब ढाई सौ दुकानों की सूची जारी की गई है, जिससे नगर पालिका क्षेत्र के समस्त लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से उनके घर तक सामग्री पहुंचाई जा सके।

Share:

Leave a Comment