enewsmp.com
Home सियासत बड़ी खबर: BJP ने जिलाध्यक्षों के स्वागत के लिए जारी की सख्त गाइडलाइन, सिर्फ पार्टी कार्यालय में होगा सम्मान

बड़ी खबर: BJP ने जिलाध्यक्षों के स्वागत के लिए जारी की सख्त गाइडलाइन, सिर्फ पार्टी कार्यालय में होगा सम्मान

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): भारतीय जनता पार्टी ने नए जिलाध्यक्षों के स्वागत समारोह को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि नए जिलाध्यक्षों का स्वागत पार्टी कार्यालयों में ही किया जाएगा। यह निर्णय पार्टी में अनुशासन और समानता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

गाइडलाइन के मुख्य बिंदु
1. निजी आवास पर स्वागत नहीं: जिलाध्यक्षों का स्वागत मंत्री, सांसद और विधायकों के घर पर नहीं किया जाएगा।
2. बड़े नेताओं के घर पर समारोह पर रोक: संगठन ने निर्देश दिए हैं कि बड़े नेताओं के घर जाकर स्वागत करने की परंपरा समाप्त की जाए।
3. पार्टी कार्यालय में ही होगा सम्मान: स्वागत समारोह केवल पार्टी कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे, जिससे कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य संस्कृति का संदेश दिया जा सके।

संगठन ने दी कड़ी चेतावनी
पार्टी ने इस निर्णय का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। संगठन के मुताबिक, यह कदम पार्टी की विचारधारा और अनुशासन को मजबूती देने के लिए उठाया गया है।

जिलाध्यक्षों की सूची आज होगी जारी
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी जिलाध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची आज जारी की जा सकती है। नए जिलाध्यक्षों के नामों पर संगठन ने सभी स्तरों पर विचार-विमर्श कर लिया है। सूची आने के बाद पार्टी कार्यालयों में स्वागत समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है।

पार्टी कार्यालयों में तैयारियां शुरू
नए जिलाध्यक्षों के स्वागत के लिए पार्टी कार्यालयों में तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और वे निर्देशों का पालन करते हुए अपने नेताओं का स्वागत करने को तैयार हैं।

Share:

Leave a Comment