भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के नौरादेही टाइगर रिजर्व के विस्तार और संरक्षण के चलते राज्य सरकार ने तीन जिलों के 49 गांवों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। इस विस्थापन से सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों का नक्शा भी प्रभावित होगा। नौरादेही टाइगर रिजर्व की अधिसूचना एक वर्ष पूर्व जारी की गई थी। इस टाइगर रिजर्व में 93 गांवों का कोर एरिया में आना चिन्हित किया गया है, जिनमें से अब तक 44 गांवों का विस्थापन किया जा चुका है। शेष 49 गांवों को चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरित किया जाएगा। जिलावार विस्थापन की स्थिति: दमोह जिले के 31 गांव सागर जिले के 18 गांव नरसिंहपुर जिले के 1 गांव इस वर्ष कुल 10 गांवों के विस्थापन की योजना बनाई गई है, जिनमें से 8 सागर जिले से और 1 नरसिंहपुर जिले से है। सरकार और वन विभाग की ओर से यह कार्य राजस्व विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। अब तक इस प्रक्रिया में करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। रिजर्व का विस्तार और भूगोल: नौरादेही टाइगर रिजर्व कुल 2,339 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें से 1,414 वर्ग किमी कोर एरिया और 925.12 वर्ग किमी बफर एरिया है। गांवों के विस्थापन से इस संरक्षित क्षेत्र में बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रशासन द्वारा विस्थापित ग्रामीणों को पुनर्वास पैकेज और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।