enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में मौसम का कहर: शहडोल-सीधी समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान से बिजली गुल

विंध्य में मौसम का कहर: शहडोल-सीधी समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान से बिजली गुल

शहडोल/सीधी (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य अंचल में आज मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। शहडोल, सीधी समेत कई जिलों में दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान और हल्की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

शहडोल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कमिश्नर बंगले के पास तेज हवाओं के साथ दो शासकीय आवासों पर विशालकाय पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घरों में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज हवा और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। खेतों और खरीदी केंद्रों पर खुले में रखे गेहूं पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

सीधी जिले में भी दोपहर बाद से तेज आंधी-तूफान का दौर शुरू हुआ। शहरी इलाकों में कई जगह विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। तेज हवाओं के चलते पेड़ और विद्युत पोल गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण इलाकों से भी कई स्थानों पर क्षति की खबरें आ रही हैं।

मौसम के अचानक बदले मिजाज ने पूरे विंध्य क्षेत्र को प्रभावित कर दिया है। तापमान में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन तेज हवाओं और बिजली कटौती ने आम जनजीवन को भारी दिक्कत में डाल दिया है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Share:

Leave a Comment