enewsmp.com
Home देश-दुनिया EPFO ने बदले नियम! अब PF क्लेम के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक – क्या आपका फायदा तैयार है?

EPFO ने बदले नियम! अब PF क्लेम के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक – क्या आपका फायदा तैयार है?

नई दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी): EPFO ने अपने करोड़ों मेंबर्स को बड़ी राहत दी है! अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से PF निकालने के लिए न तो कैंसिल चेक की जरूरत होगी, न ही पासबुक की फोटो की।

EPFO ने क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। यानी अब न बैंक दस्तावेजों की अपलोडिंग का झंझट, न ही नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत।

इस बड़े फैसले से देशभर के लगभग 8 करोड़ EPFO मेंबर्स को सीधा फायदा मिलेगा। PF निकालने की प्रक्रिया पहले से तेज, आसान और पेपरलेस हो जाएगी।

पहले पासबुक या कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती थी और नियोक्ता से बैंक डिटेल्स की मंजूरी जरूरी होती थी। इससे समय लगता था और कई बार तकनीकी दिक्कतें भी आती थीं।

अब केवल UAN और आधार से लिंक बैंक खाता काफी होगा। EPFO खुद बैंक डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और क्लेम सेटलमेंट का समय घटेगा।

EPFO का ये फैसला डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

अब सवाल ये है – क्या आपने अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक किया है?
अगर नहीं, तो जल्द करवा लें… क्योंकि अब PF क्लेम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो चुका है!

Share:

Leave a Comment