enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली में 'परलोक से सेवा', मृत सचिव को जिला पंचायत ने फिर से दी ड्यूटी

सिंगरौली में 'परलोक से सेवा', मृत सचिव को जिला पंचायत ने फिर से दी ड्यूटी

सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर यमराज भी चौंक जाएं! जिला पंचायत सिंगरौली ने दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण शिविर के लिए मृत व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं — जोबगढ़ पंचायत के सचिव ललनराम वैश्य, जिनकी करीब 5 महीने पहले सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम बाकायदा आदेश में दर्ज कर दिया गया और उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई।

आदेश की तारीख भी 21 अप्रैल 2025 की है, यानी बिलकुल ताजातरीन। ऐसे में सवाल उठता है कि जिला पंचायत के अफसर आखिर किस दुनिया में जी रहे हैं? क्या अब परलोक से भी कर्मचारी सेवा देने के लिए बुलाए जा रहे हैं?

जिला पंचायत का यह 'अलौकिक' आदेश बताता है कि कागजी खानापूर्ति में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि अधिकारी मृत व्यक्ति की तैनाती कर सकते हैं तो आने वाले दिनों में क्या भूत-प्रेत भी अफसरों की टीम का हिस्सा बन जाएंगे?

अब कौन उठाएगा जवाबदेही का बोझ?
इस संगीन लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं? क्या अब भी जांच होगी या फिर इसे भी कागजों में दबा दिया जाएगा?

Share:

Leave a Comment

समान समाचार