enewsmp.com
Home देश-दुनिया बड़ा सड़क हादसा: राशन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 से अधिक जख्मी

बड़ा सड़क हादसा: राशन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 से अधिक जख्मी

(ईन्यूज़ एमपी): पीडीएस राशन लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मढ़ोनार की बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 25 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस का राशन लेने गए थे। वापसी के दौरान चालक ने रास्ता बदलते हुए छोटेडोंगर से होते हुए इरपानार जाने का फैसला किया। लेकिन मढ़ोनार गांव के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी यात्री घायल हो गए।


घायलों को संजीवनी 108 वाहन से छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, तीन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे की वजह: नशे में था ड्राइवर?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ट्रैक्टर चालक का नशे में होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि चालक की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर साबित करती है कि लापरवाही से वाहन चलाना कई जिंदगियों के लिए खतरा बन सकता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।

Share:

Leave a Comment