रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवा जिले के होनहार युवक रोमिल द्विवेदी ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में देशभर में 27वीं रैंक हासिल कर विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि रोमिल ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल आत्मविश्वास और मेहनत के बलबूते पाई है। रोमिल वर्तमान में इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं। उनका पिछला चयन यूपीएससी 2022 में हुआ था, जिसमें उन्हें 364वीं रैंक मिली थी और वे आईआरएस बने थे। इससे पहले वे एक्सिस बैंक मुंबई में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्य कर चुके हैं। रोमिल के पिता श्री केके द्विवेदी भोपाल में सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। उनकी माता श्रीमती आशा द्विवेदी गृहिणी हैं। उनके चाचा प्रकाश द्विवेदी राज्य वित्त सेवा में सहायक संचालक हैं और रोमिल को उनकी प्रेरणा से ही यूपीएससी की राह मिली। 21 मार्च 1995 को रीवा जिले के जवा तहसील के पुरौना गांव में जन्मे रोमिल की प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती स्कूल रीवा में हुई और आगे की स्कूली पढ़ाई डीपीएस भोपाल से की। इसके बाद उन्होंने मेनिट भोपाल से बीटेक किया। रोमिल का पारिवारिक निवास रीवा के आनंद नगर बोदाबाग में है। उनके पिता ने बताया कि रोमिल ने अपने अनुशासन और समर्पण से खुद पढ़ाई कर यह गौरवपूर्ण मुकाम हासिल किया है। रोमिल की यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं।