विंध्य (ईन्यूज़ एमपी)। लोकायुक्त संगठन रीवा संभाग की टीम ने 25 अप्रैल 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहडोल जिले के ग्राम पंचायत छूदा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान आरोपी का नाम चंद्र प्रकाश गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत छूदा, जनपद पंचायत जयसिंहनगर, जिला शहडोल के रूप में हुई है। पूरा मामला क्या है? शिकायतकर्ता राजेश सिंह कंबर, निवासी ग्राम छूदा, थाना जयसिंहनगर, शहडोल ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उसके पिता के निधन के बाद संबल योजना के तहत स्वीकृत ₹2 लाख की सहायता राशि को उसकी माता के खाते में स्थानांतरित कराने के एवज में आरोपी ने ₹30,000 रिश्वत की मांग की थी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए समग्र आईडी बनवाने के नाम पर ₹3,500 और अलग से मांगे जा रहे थे। सत्यापन और ट्रैप शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा कुल ₹33,500 रिश्वत मांगी गई थी। आज दिनांक 25 अप्रैल को, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित लोकायुक्त टीम ने ग्राम पंचायत छूदा स्थित आरोपी के निवास पर शिकायतकर्ता से प्रथम किश्त के रूप में ₹10,000 लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में शामिल अधिकारी ट्रैप अधिकारी : संदीप सिंह भदौरिया (निरीक्षक) दल सदस्य : एस. आर. मरावी (निरीक्षक) एवं उनकी टीम फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।