सीधी (ईन्यूज़ एमपी): बीते दिनों शहडोल जिले के देवलोंद (बाणसागर) क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से सीधी जिले की तहसील कुसमी के चार ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। कुसमी उपखंड अधिकारी (एसडीएम) प्रिया पाठक ने बताया कि इस दुर्घटना में बहेराडोल गांव के रामभान बैगा पिता समन बैगा, प्रेमलाल बैगा पिता राम मनोहन बैगा, शिवपूजन बैगा पिता समयलाल बैगा और देवमठ गांव के रामावतार बैगा पिता गट्टू बैगा की मृत्यु हो गई। सभी लोग पिकअप वाहन में सवार थे, जो अनियंत्रित होकर पलट गया और यह भीषण हादसा हो गया। प्रशासन ने दिखाई त्वरित संवेदनशीलता घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाई। प्रत्येक मृतक के परिवार को तत्काल 50 किलो चावल और 20 किलो गेहूं का खाद्यान्न वितरित कराया गया। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से त्वरित सहायता के तहत प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद का चेक भी प्रदान किया गया।