enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्रीराम महायज्ञ......

भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्रीराम महायज्ञ......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-श्री राम जानकी मन्दिर में श्री मदभागवत कथा एवं श्रीराम महायज्ञ के समापन के पश्चात शनिवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से भण्डारा प्रारम्भ होकर देर रात तक चलता रहा। बताते चले कि श्रीराम महायज्ञ के भण्डारे का प्रसाद पाने के लिये श्रद्धालू भक्तजनों की होड लगी रही। इस दौरान मन्दिर के आयोजक मण्डल के कार्यकर्ताओं का ब्यवस्था बनाये रखने में विशेष योगदान रहा। ज्ञात हो कि श्रीराम महायज्ञ 13 फरवरी से प्रारम्भ होकर 21 फरवरी दिन शुक्रवार को भक्तिमय माहौल में यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हुआ। जगतगुरू श्री बल्लभाचार्य महाराज जी के नेतृत्व में श्रीराम महायज्ञ का संचालन परम पूज्य आचार्य श्री श्याम शास्त्री जी के मार्ग दर्शन में विधि विधान पूर्वक उनके सहयोगी आचार्यो में ओम प्रकाश शास्त्री,कृपाशंकर शास्त्री (बांके गुरू) धीरज प्रसाद शास्त्री,नीरज प्रसाद शास्त्री,राम शिरोमणि शास्त्री द्वार श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति कराई गई। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर माथा टेका। भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे श्रद्धालुआंे बीच जगतगुरू श्री बल्लभाचार्य महाराज जी ने भंडारे के प्रसाद का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बनता है पहला प्र का अर्थ प्रभु दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द अर्थ होता है दर्शन जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। प्रसाद का अपमान करने से भगवान का भी अपमान होता है भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्य के लिए प्रसाद बन जाता है। श्रीराम महायज्ञ को सफल बनाने में मुख्यतः श्री राम किशोर तिवारी,आनन्द सिंह शेरगांव,जीवेन्द्र सिंह लल्लू,धीरेन्द्र सिंह भज्जू, पी.पी. सिंह , के.डी. सिंह ,अखिलेश त्रिपाठी,आशोक सिंह परिहार, रोहिणी प्रसाद पाण्डेय,सुरेश गुप्ता बब्लू,राकेश सिंह, यदुपाल सिंह,प्रदीप द्विवेदी, विनोद सिंह राजा,कृष्ण केशव सिंह, अभिमन्यु सिंह, देशराज गुप्ता, आनंद सिंह गाडा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
आयोजक मण्डल ने जताया आभार
श्रीराम जानकी सेवा समिति श्री राम हर्षण कुन्ज कोतरकला (गाडा) के आयोजक मण्डल की ओर से धीरेन्द्र सिंह भज्जू ने जिले के समस्त श्रद्धालू भक्त जनों का जिन्होने इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया है उनके प्रति आभार ब्यक्त किया है साथ जिले के समस्त मीडिया बंधुओं का भी आभार ब्यक्त किया है जिन्होने अपने समाचार ,चैनलों के माध्यम से इस महान कार्य में जन हितार्थ अपना सहयोग प्रदान किया है।

Share:

Leave a Comment