सीधी(ईन्यूज एमपी)- श्रीराम जानकी मन्दिर में श्रीराम महायज्ञ के नौवे दिन पूर्णाहूति के साथ श्रीराम महायज्ञ सम्पन्न हुआ यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर जन कल्याण की मन्नतें मांगी। अपरान्ह समय 3 बजे से सदगुरूदेव भगवान श्री राम हर्षण दास जी महाराज के महाभिषेक कार्यक्रम में दुग्ध,घी शर्करा,शहद,गंगाजल आदि से स्नान कराया गया और चरणामृत प्रसाद स्वरूप भक्तो श्रद्धालुजन को प्राप्त हुआ। महाभिषेक के समय संस्कृत श्लोको से पूरा परिसर गुन्जायमान रहा। गुरूदेव जी की आरती सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा किया गया।इस दौरान गुरूदेव जी के परम कृपापात्र जगतगुरू श्री बल्लभाचार्य जी महाराज ने भावुक होकर उपस्थितजनो के समक्ष कहा की यह हम सबका सौभाग्य है कि हम सब आज इस सुखद क्षणों का आनंद ले रहे है। यह सौभाग्य सबको नही मिलता है। सरकार श्री के जीवन के कुछ सुखद क्षणों का वर्णन बल्लभाचार्य महाराज ने कहा जिसे सुन गरूभाईजन भाव विभोर हो गये। गुरूदेव जी की याद में आंखे नम हो गई। श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुएआचार्य श्री ने कहा कि श्रीराम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। कहा कि प्रभु श्री राम जन-जन का कल्याण करने वाले हैं। जहां श्री राम कथा का आयोजन होता है, वहां का वातावरण राममयी हो जाता है। श्रीराम जानकी मन्दिर में विशाल भंडारा कल कार्यक्रम के समापन में श्रीराम जानकी सेवा समिति श्री राम हर्षण कुन्ज कोतरकला (गाडा) के आयोजक मण्डल की ओर से जिले के समस्त श्रद्धालू भक्त जनों से अपील की है कि श्रीराम महायज्ञ का विशाल भण्डारा 11 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा आप सब सादर पहुचकर प्रसाद ग्रहण करें।