सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में दहेज को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है, जहां तिलकोत्सव के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ व तिलक लेकर आए लोग थाने पहुंच गए। बता दें कि गुप्ता परिवार में होने वाली शादी दहेज के फेर में पड़ कर थाने कि ओर बढ़ गई है,जी हां सेमरिया के पोड़ी से लड़की का तिलक लेकर मडरिया आए गुप्ता परिवार का लड़केवालों से महज तिलक की राशि को लेकर विवाद हो गया जिसमें विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई और पुलिस को बीच बचाव करते हुए दोनों पंक्ष को कोतवाली में लाना पड़ा। बता दें कि सेमरिया के पोड़ी निवासी नर्मदा प्रसाद गुप्ता अपनी लड़की कि शादी मडरिया निवासी विमलेश प्रसाद अग्रहरि के बेटे से कर रहे थे और इसी के तहत ये तिलक लेकर जिले के अशोका गार्डन में पहुंचे थे, लेकिन तिलक के बीच पैसे के लेनदेन ने खेल खराब कर दिया, लड़की पक्ष द्वारा 11 हजार रुपए दिए जा रहे थे लेकिन लड़केवालों कि तरफ से 50 हजार कि मांग कि जा रही थी ।जिसके बाद विवाद कि स्थित बनी।