enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जमधर बांध मे अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन.....

जमधर बांध मे अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मध्यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा 15 दिसंबर से 16 जनवरी के मध्य स्कूली छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान के तहत वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन आज संजय टाईगर रिजर्व अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मडवास बफर के इकोपर्यटन जल क्रीडा केन्द्र जमधर बांध मे किया गया। उक्त कार्यक्रम में गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल मडवास, पूर्व माध्यमिक शाला खजुरिहा व मझिगवां के छात्र छात्रायें शामिल हुये। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे सेवा निवृत्त सहायक संचालक पशु डा. कैलाश तिवारी रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सीधी अभ्युदय सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान डा. कैलाश तिवारी द्वारा उपस्थित छात्रों को वन्य प्राणियों की सुरक्षा व संरक्षण के संबध मे विस्तार पूर्वक समझाते हुये वनों के महत्व सहित उनसे होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी प्रदान किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर कमल श्रीवास्तव ने प्रदूषण सहित वनों से मिलने वाले शुद्ध वातावरण तथा अन्य छोटी छोटी जानकारियां दी गई। तत्पश्चात छात्रों को वन भ्रमण कराते हुये जंगल मे उगे पेंडो की पहचान कराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों की सामान्य ज्ञान संबंधित लिखित तथा मौखिक परिक्षा का आयोजन भी किया गया। परिक्षा मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतिय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों शील्ड सहित प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा सभी छात्रों शिक्षकों सहित उपस्थित लोगों को नास्ता व भोजन की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम के अन्त मे उपस्थित छात्रों, शिक्षकों सहित विभागीय लोगों को वनों की रक्षा, वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण का संकल्प जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया पाण्डेय सहायक संचालक संजय टाईगर रिजर्व, जे सी उइके परिक्षेत्र अधिकारी मडवास, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रामगोपाल रावत, वनपाल श्रीनिवास सेन, जनपद सदस्य एड. विनोद जायसवाल, संजय सिंह, बीटगार्ड राजबहोर पटेल, रमाकांत तिवारी, संदीप सोनी, कृष्ण कुमार रावत, बेदप्रकाश शुक्ला, विजय दीवान, देवकुमार पनिका, राजेन्द्र धुर्वे, श्रीराम कुशवाहा,  हरीश गिरी, रामलल्लू सिंह, मुनीश तिवारी, रामकुशल विश्वकर्मा, रामसजीवन कुशवाहा, सहित वन सुरक्षाकर्मियों सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment