सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहरी की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की जॉच के दौरान पाया गया कि विक्रेता पारस जायसवाल द्वारा ग्राम के शिकायतकर्ताओं को अन्यत्योदय कार्ड का गेहूं, चावल प्रदाय नही किया जा रहा है। विक्रेता द्वारा तीन से पॉच लीटर प्रति कार्ड कैरोसीन वितरित किया गया जबकि आदेश तीन लीटर के हैं। अतः विक्रेता पारस लाल जायसवाल द्वारा जमा की गई प्रतिभूति की राशि 500 रूपये शासन के पक्ष में जमा कर ली गई हैं। कलेक्टर ने बताया कि सेवा सहकारी समिति चन्दवाही को आदेश दिये गये हैं कि विक्रेता पारसलाल जायसवाल को तत्काल विक्रेता पद से पृथक कर सूचित किया जाय।