सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अधीक्षक भू- अभिलेख सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 05 अगस्त तक 512.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अभी तक वर्षा माप मापी केन्द्र रामपुर नैकिन में 423.9 चुरहट में 524.6 गोपद बनास में 516.6 सिहावल में 577.2 मझौली में 463.4 और कुसमी में 571 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार अब तक सर्वाधिक वर्षा सिहावल में तथा न्यूनतम वर्षा रामपुर नैकिन में दर्ज की गई है। जबकि गतवर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 517.5 मिली मीटर दर्ज की गई है। जिसमें रामपुर नैकिन में 320.1 चुरहट में 376.5 गोपद बनास में 671.3 सिहावल में 572.2 मझौली में 721.2 और कुसमी में 444 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। उन्होने बताया कि 05 अगस्त को जिले की औसत वर्षा 18.1 मिली मीटर दर्ज की गई है जबकि राममपुर नैकिन में 43., चुरहट में 38.2 गोपद बनास में 8.4 मझौली 9 और कुसमी 10 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।