enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बिकाऊपन है शिक्षा विभाग सीधी का नैतिक मूल्य...प्राचार्य मंच ने भेजी कमिश्नर को शिकायत

बिकाऊपन है शिक्षा विभाग सीधी का नैतिक मूल्य...प्राचार्य मंच ने भेजी कमिश्नर को शिकायत

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) समाज में शिक्षा का सर्वोच्च स्थान है गैर शिक्षा सब कुछ अधूरा है , शिक्षा समाज को दिशा देता है लेकिन सीधी जिले में शिक्षा विभाग का नैतिक मूल्य बिकाऊपन होने से तमाम तथ्य रास्ते से भटक गये हैं ....? क्या नैतिक दायित्व का चोला ओढे लोगा सही रास्ता अख्तियार करेंगे ......?

बात करते हैं शिक्षा रुपी मंदिर पर मड़रा रहे तमाम संकटों के बादल को लेकर जिसे उबारने की जगह सीधी जिले में इन दिनों डुबाने का काम किया जा रहा है । यंहा पिछले एक सालों से जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी को लेकर चल रहे ड्रामे के कारण विभागीय गतिविधियां ठप्प हैं । मजाक बन चुकी सीधी डीईओ की कुर्सी में कभी ठाकुर तो कभी तिवारी बिराजमान रहे हैं लेकिन जब मिश्रा जैसे लोग बिराजमान हो जायें तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है ...? अब इंतजार है इस कुर्सी को कि कब बैठेंगे पंडित राममोल , राकेश वर्मा , गोपाल सिंह ...?

बहरहाल शिक्षा के नैतिक मूल्यों के हो रहे हनन को लेकर जनप्रतिनिधि , समाजसेवी , प्राचार्य मंच लामवंद हो चुके हैं । शिक्षा कर्मी वर्ग एक / प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुजीत मिश्रा द्वारा अतिशेष शिक्षकों के सम्बंध में आज बुलाई गई जिले भर के प्राचार्यों की बैठक को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है प्राचार्य मंच द्वारा कमिश्नर को लिखित शिकायत भेजकर हटाये जाने की मांग की गई है ।अब देखना होगा कि इन तमाम मामलों पर शासन प्रशासन क्या कदम उठायेगा।

Share:

Leave a Comment